बरेली।(www.arya-tv.com) जल निगम ने शहर में बेतरतीब खोदाई की। खराब सड़क से यातायात की चाल बिगड़ी। खोदाई से पानी तो कभी बिजली की आपूर्ति बिगड़ी। सोमवार को तो हद हो गई। चौपुला चौराहा पर खोदाई के दौरान बीएसएनएल की मुख्य लाइन ही काट दी गई। पुलिस लाइन, सिविल लाइंस सहित बड़े क्षेत्र में फोन, इंटरनेट सब ठप हो गए। नाराज हुए डीआइजी ने एसएसपी को जल निगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दे डाले।
बीते एक सप्ताह से चौपुला चौराहा के पास जलनिगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए गहरा गड्ढा खोदा हुआ है। इस खोदाई की वजह से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की मुख्य लाइन कट गई। इस कारण कलेक्ट्रेट, एसएसपी दफ्तर के आसपास, एडीजी, डीआइजी के कार्यालय और आवास, एसएसपी आवास सहित बड़े हिस्से में फोन लाइन ने काम करना बंद कर दिया। सीयूजी फोन तक निष्क्रिय हो गए। पुलिस लाइन में भर्ती चल रही है।
सत्यापन के लिए बायोमीटिक मशीन बीएसएनएल की लाइन से कनेक्ट थी। लाइन कटने से मशीन ने काम करना बंद कर दिया। पूरे दिन में एक हजार अभ्यर्थियों की जगह पर सिर्फ 300 का ही सत्यापन पूरा किया जा सका। इस लापरवाही पर बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीएसएनएल से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं उठा। चौपुला चौराहा के पास जलनिगम की खोदाई से बीएसएनएल की लाइन ठप हुई है। उनको संबंधित संस्थाओं को सूचना देनी चाहिए। ऐसे मामले में जलनिगम के खिलाफ एफआइआर के निर्देश दिए गए हैं।- राजेश पांडेय, डीआइजी, बरेली रेंज