(www.arya-tv.com) ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र त्योहारों में से एक माना जाता है, जिसे रमजान के पाक महीने के बाद मनाया जाता है. इस महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं और इबादत करते हैं. देश में रविवार (30 मार्च) को चांद दिखने के बाद सोमवार (31 मार्च) को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बंथरा नगर पंचायत चेयरमैन रंजीत रावत ने सभी मुसलमान भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी, और गले मिलते दिखें।
बंथरा नगर पंचायत चेयरमैन रंजीत रावत ने कहा ” कहा कि ये त्योहार हमारी सांस्कृतिक विविधता और एकता की शक्ति को दर्शाता है. ईद केवल एक धार्मिक उत्सव ही नहीं बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक भी है. रंजीत रावत ने आगे कहा कि ये पर्व हमें एकता, करुणा और पारस्परिक सम्मान की भावना को अपनाने की प्रेरणा देता है. उन्होंने सभी नागरिकों से सद्भाव और एकता को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ये त्योहार हमें एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का संकल्प लेने का अवसर देता है.