बीजेपी नेता ने की एसडीएम सरोजनी नगर से कड़ी कार्यवाही की मांग
बन्थरा,लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार सत्ता में आने के बाद से लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है इसके लिए एक एंटी भू माफिया सेल भी बना हुआ है पर उसके बाद भी भू माफिया जमीनों पर कब्जा करने से बाज नही आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बंथरा थाने के ग्रामसभा बेंती में सामने आया है जहां पर दबंग भू माफियाओ ने पुलिस व लेखपाल के साथ सांठगांठ करके सरकारी तालाब पर ही कब्जा कर डाला है।
बात यहीं पर खत्म नही होती इस तालाब पर कब्जा कर निर्माण कार्य भी शुरु कर दिया गया है। बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने इस मामले की शिकायत एस.डी.एम सरोजनी नगर से कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व तालाब को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।
एस.डी.एम सरोजनी नगर को शिकायती पत्र सौपने के बाद बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित तिवारी ने दैनिक स्वतंत्र हित के साथ विशेष बातचीत में बताया कि ग्रामसभा बेंती में काफी पुराना सरकारी तालाब है जो सरकारी दस्तावेजों में खसरा संख्या 467 पर दर्ज है यह तालाब करीब तीन बीघे का है। इस तालाब के जरिये ही किसानों को खती के लिए पानी भी आसानी से मिलता था पर साजिश कर अब इस पर कब्जा किया जा चुका है।
बीजेपी नेता ने कहा कि बंथरा क्षेत्र में भू माफिया अब भी सक्रिय हैं और इन्हे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते ये बड़ी आसानी से जहां चाहते हैं कब्जा कर लेते हैं। उन्होने बताया कि ग्रामसभा के इस बड़े तालाब को पाटे जाने की भी सूचना ग्रामीणों के द्वारा तहसील के अधिकारियों को दी गयी थी पर उन्होने इस पर कोई कार्यवाही नही की नतीजा अब इस पर चारों ओर बांड्री कराकर दबंग भू माफियाओं ने अवैध निर्माण भी कराना प्रारम्भ कर दिया है लेकिन ना पुलिस इस पर कोई कार्यवाही कर रही है और ना ही प्रशासन के अधिकारी।
उन्होने बताया कि जबकि इसकी जानकारी सभी को है। उन्होने कहा कि एस.डी.एम. को जो पत्र उनके द्वारा सौंपा गया उसमें एस.डी.एम से अपने स्तर से इस पर कार्यवाही कराने का आग्रह किया गया है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि इसमें लेखपाल की भी भूमिका संदिग्ध है इसकी भी जांच होनी चाहिए। बीजेपी नेता ने एस.डी.एम से तालाब पर कब्जा करने वाले दबंग भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही तालाब को कब्जा मुक्त कराकर उसके वास्तविक स्वरुप में उसे लाये जाने की मांग की है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
इस मामले पर जब एस.डी.एम सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि उन्हे बीजेपी नेता का शिकायती पत्र मिला है जिसमें ग्राम बेंती में स्थित सरकारी तालाब पर कब्जा किये जाने की जानकारी दी गयी है। उक्त मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।