सरोजनीनगर ।थाना बंथरा में बुधवार को थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत की अध्यक्षता में शांति व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया ।थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने नागरिकता बिल को लेकर चल रहे लगातर अराजकता के माहौल को देखते हुए क्षेत्र के सम भ्रांत लोगो के साथ ही ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में बताया कि इस समय जिले में धारा 144 लागू है ।
किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन व अनावश्यक जुलूस न निकला जाय ।क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है । अगर किसी ने अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।इस मौके पर क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान व सम्भ्रांत नागरिक मौजूद थे
