Rahul tiwari
लखनऊ । शुक्रवार को बंथरा थाना क्षेत्र स्थित वनस्पति अनुसंधान केंद्र के समीप सिकंदरपुर के पास बंथरा थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब अंतर्जनपदीय वाहन चोर शुभम शुक्ला पुत्र नीरज शुक्ला निवासी नगरिया थाना ठाकुरगंज, विकास गौतम उर्फ़ प्रियांशू पुत्र इंद्रपाल गौतम निवासी कंचन पुरी कॉलोनी न्यू रहीमाबाद थाना सरोजिनी नगर को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों के पास से 1 अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 जेजेड 4055 व एक अन्य मोटरसाइकिल बजाज सिटी हंड्रेड बिना नंबर प्लेट तथा शुभम शुक्ला के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इसके अलावा उनके एक अन्य साथी दीपक रावत पुत्र स्वर्गीय राम आसरे रावत निवासी सराय प्रेमराज थाना काकोरी जिला लखनऊ को एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स नंबर यूपी 32 ee 0 536 व एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 एजेड 2400 सहित थाना काकोरी क्षेत्र में स्थित एक गेराज से गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सब कार से रेकी किया करते थे एवं मौका देख कर बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों को चोरी कर लेते थे पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे चार पहिया वाहन जोकि किराए पर लेते थे उसी से घूमते रहते थे और इन्हें जो भी दो पहिया वाहन बाहर दिखाई देते थे मौका पाकर शुभम शुक्ला पुत्र नीरज शुक्ला विकास गौतम पुत्र इंद्र पाल गौतम धीरज पुत्र हीरालाल पंकज पुत्र स्वर्गीय दिनेश उन वाहनों को चोरी कर लेते थे जिसके पश्चात दीपक रावत पुत्र स्वर्गीय राम आसरे रावत को दे देते थे जो पेसे से दोपहिया वाहन मकैनिक है जो की गाड़ियों के इंजन व चेचिस नंबर बदलकर आगे बेंच देता था।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक 315 बोर का तमंचा एक कारतूस सहित एक स्विफ्ट वीडीआई संख्या यूपी 32 ईवी 2707 एक मोटरसाइकिल यूपी 32 जेजेड 4055 व तीन अलग-अलग मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उपयुक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं उनके दो साथी धीरज पुत्र हीरालाल निवासी बरफ खाना ठाकुरगंज व पंकज पुत्र दिनेश निवासी गुमसेना थाना माल मौके से फरार हो गए जिनकी पुलिस छानबीन कर रही है।