गोरखपुर की मार्केट में भीषण आग, 12 दुकानें जलीं,होटल-घर खाली कराए गए

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में मंगलवार की देर रात टाउनहाल के कुर्सी बाजार में भीषण आग लग गई। तेज धमाकों के साथ लगी आग से आसपास की 12 दुकानें जल गई। इनमें अधिकांश दुकानें फर्नीचर की हैं। दुकानों में रखा सभी सामान भी जलकर राख हो गया।

रात 10 बजे टाउनहाल से बैंकरोड जाने वाली सड़क पर पहले बिजली के ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकली। जिससे कि बगल में स्थित रवि की चाय की दुकान में आग लग गई। दुकान में मौजूद लोग किसी तरह खुद को बचाते हुए बाहर निकले। तभी आग दुकान में रखे गैस सिलेंडर में भी पकड़ ली। कुछ ही देर में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें अगल-बगल की दुकानों तक पहुंच गईं। देखते ही देखते आसपास की 10 से 12 दुकानें धू-धूकर पूरी तरह जल गईं।

होटल और घर खाली कराए गए, सड़कों पर गुजारी रात
आग का यह खौफनाक रूप देख पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आसपास के घरों और होटल शिवाय में ठहरे लोगों को तत्काल बाहर निकाल लिया। ताकि, अगर आग की लपटें बढ़ें भी तो इससे पहले लोगों को सुरक्षित किया जा सके। डर की वजह से लोग अपने घरों से ​बाहर आ गए।

सिलेंडर लेकर घर से बाहर भागे लोग
किसी ने नगर निगम पार्क में रात गुजारी तो कोई परिवार और बच्चों के साथ पूरी रात सड़क पर ही बैठा रहा। इतना ही नहीं, अपने घरों को सुरक्षित बचाने के लिए लोगों ने बाहर निकलने से पहले बिजली की मेन स्विच बंद कर दी। वहीं, कुछ लोग घरों में रखा गैस सिलेंडर भी घर से बाहर निकाल लाए। ताकि, अगर उनके घरों तक आग पहुंचे भी तो बड़ा हादसा न हो। पूरी रात टाउनहाल से लेकर बैंकरोड तक लोगों की काफी भीड़ लगी रही। हालांकि, अब तक इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

पूरी रात मशक्कत करती रही फायर ब्रिगेड की टीम
आग की वजह से दुकानों में कितने का नुकसान हुआ है, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। वहीं, सामने टाउनहाल पेट्रोल पंप होने की वजह से इलाके में पूरी तरह अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, कैंट और कोतवाली पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूरी रात आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।