आगरा (www.arya-tv.com) सरकार द्वारा किए जा रहे बैंकों के निजीकरण के विरोध में गुरुवार से बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल शुक्रवार को जारी रहेगी। इसलिए यदि आप आज या कल अपने काम से बैंक जाना चाह रहे तो इसे स्थगित कर दीजिए। क्योंकि बैंकों में आपकी कोई सुनने वाला नहीं होगा।
अगर आप किसी काम के लिए बैंक जाने का मन बना रहे हैं तो यह टाल दीजिएगा। क्योंकि बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। दरअसल, देशभर के सरकारी बैंक कर्मचारियों ने दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मी हड़ताल पर हैंं। सरकार के निजीकरण को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूएफबीयू ने हड़ताल करने का एलान किया है। जिले में भी सरकारी बैंकों में कामकाज नहीं हो रहा है।
आवास विकास स्थित सर्किल आफिस और संजय प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग परिसर में बैंककर्मियों का धरना चल रहा है। यूनियन के मीडिया प्रभारी अंकित सहगल ने बताया कि 16-17 दिसंबर को सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगी। शनिवार को बैंक खुलेंगे लेकिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। हड़ताल के दौरान बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सरकार लगातार सरकारी बैंकों का निजीकरण करती जा रही है। बैंककर्मी इसी का विरोध कर रहे हैं। हालांकि इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सरकारी बैंक के खाताधारक अपना कोई काम नहीं निपटा सकेंगे।
मंडलभर में असर
हड़ताल का असर पूरे आगरा मंडल में देखने को मिल रहा है। मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी और कासगंज में भी बैंक कर्मचारी निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। एसबीआइ की मुख्य शाखा पर बैंककर्मी जमा हैं और धरना चल रहा है।
निजी बैंक हड़ताल से बाहर
लेन देन संबंधी कामकाज निजी बैंकों में जारी हैं। साथ ही इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।