हरदोई। जिला हरदोई में बैंक आफ इंडिया शाहाबाद में अधिकांश खाता धारकों का खाता ग्राहकों के आधार से लिंक न होने से खाता ब्लाक हो रहे हैं। इस कारण हर दिन बैंक के बाहर भारी भीड़ दो बजे रात जमा हो जाती है। पैसा निकालने के लिए दस दस घंटा भीड़ खड़ी रहती है ।जिनमे महिलाएं व बच्चे भी शामिल होते हैं ।
जिनकी सुरक्षा के लिए लगे थाना कोतवाली शाहाबाद के तीन से चार पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए लगातार पसीना बहाना पड़ता है ।अभी तक बैक में बढ़ी भीड़ का एक मात्र कारण उपभोगताओं द्वारा उनके खातो में आधार का लिंक न होना और खाता ब्लाक बताया जा रहा है ।
खाताधारकों ने बताया कि हम लोगों के खाते ग्राहक सेवा केंद्रों पर शो ही नहीं होते हैं जिस कारण हम लोगों को मुख्य शाखा पर पैसा निकालने के लिए दर दर की ठोकर खाते हुए शाम तक लाइन में लगे रहने को मजबूर हैं।उपभोक्तओं ने अपने खातों को आधार से लिंक करवाने की पुरजोर मांग की है ।