बैंक ऑफ बड़ौदा की पहलों ने दी कोरोना संकट के दौर में राहत

Business
  • बैंक ऑफ बड़ौदा की पहलों ने दी कोरोना संकट के दौर में राहत

(www.arya-tv.com)वैश्विक महामारी के इस दौर में जब हमारा देश लॉकडाउन की स्थिति में है सभी वित्तीय एवं ऋण प्रदाता संस्थानों की यह जिम्मेदारी है कि आगे बढ़ कर आम लोगों को इस अभूतपूर्व संकट के दौर से बाहर निकलने में मदद करेें। आज हम सभी के समक्ष विद्यमान एक बिल्कुल नई स्थिति में वित्तीय संस्थानों को एकजुटता का माहौल निर्मित करने की दिशा में एक बड़ा योगदान करना है, यह एक ऐसा समय है जिसमें नए मानदंडोंए चुनौतियों तथा प्रतिक्रियाओं के आधार पर साझेदारियां विकसित होंगी। इस बड़ी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए बैंक ऑफ बड़ौदाए जो कि एक काफी बड़ा एवं अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र का ऋण प्रदाता है, ने अपने ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखना सुनिश्चित किया है, मौजूदा स्थिति एवं ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बैंक ने अनेक सुविधाओं एवं पहलों की घोषणा की है जो समाज के प्रत्येक तबके की जरूरतों को पूरा करते हैं। बैंक की शाखाएंए व्यवसाय प्रतिनिधि तथा एटीएम सभी की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु हमेशा पर्याप्त नकदी के साथ ग्राहकों की सेवा में लगे हुए हैं।