बैंक ऑफ बड़ौदा को वीजा ग्लोबल सर्विस क्वालिटी अवार्ड्स 2018 में ग्लोबल लोएस्ट ग्राॅस फ्राॅड (इश्यूअर) अवार्ड से सम्मानित किया गया

Education

(www.arya-tv.com) देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा को ग्लोबल सर्विस क्वालिटी अवार्ड्स 2018 में वीजा द्वारा ‘ग्लोबल – लोएस्ट ग्राॅस फ्राॅड (इश्यूअर)’ से सम्मानित किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशकों, श्री मुरली रामास्वामी और श्री एस.एल.जैन को श्री वैभव तरनेकर, हेड-क्लाइंट सर्विसेज, भारत और दक्षिण एशिया, वीजा द्वारा सम्मानित किया गया। ग्लोबल-लोएस्ट ग्राॅस फ्राॅड (इश्यूअर) द्वारा उन इश्यूअर्स को सम्मानित किया जाता है, जिनकी सकल धोखाधड़ी दरें सबसे कम हों।

वीजा ग्लोबल सर्विस क्वालिटी अवार्ड्स वार्षिक क्लाइंट परफाॅर्मेंस प्रोग्राम है, जिसमें वीजा द्वारा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले एक्वायरर्स, इश्यूअर्स एवं इश्यूअर प्रोसेसर्स को सम्मानित किया जाता है। प्राप्तकर्ता वीजा-क्लाइंट संबंध का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं, जहां नवाचार, कुशल परिचालन एवं कार्डधारक संतुष्टि के जरिए ब्रांड का वायदा पूरा किया जाता है। इस मौके पर, बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक, श्री मुरली रामास्वामी ने कहा, ‘‘हमारी हमेशा से यह कोशिश रही है कि धोखाधड़ी के मामले कम-से-कम हों, जिससे कि अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग को सुरक्षित बना सकें।

ग्लोबल-लोएस्ट ग्राॅस फ्राॅड श्रेणी में सम्मान पाना हमारे अनमोल ग्राहकों के लिए साफ-सुथरा बैंकिंग वातावरण सुनिश्चित करने हेतु हमारे सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है।’’बैंक ऑफ बड़ौदा को ग्लोबल सर्विस क्वालिटी अवार्ड्स के कार्यकारी निदेशक, श्री एस.एल. जैन ने कहा, ‘‘हमें बेहद खुशी है कि छः भौगोलिक स्थानों पर वीजा के साथ हमारे बैंक के दीर्घकालिक संबंध से डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स दोनों के जरिए अपेक्षित परिणाम मिले हैं। हम सुरक्षित बैंकिंग की दिशा में लगातार प्रयास करते रहेंगे, ताकि आने वाले वर्षों में भी हमें इस तरह के सम्मान मिल सकें।