बांग्लादेशी खिलाड़ी ने तोड़ा सौम्य सरकार का 7 साल पुराना रिकॉर्ड

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के मैदान पर खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के 5वें दिन के खेल में बांग्लादेशी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शदमान इस्लाम के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। शदमान ने 101 गेंदों का सामना करने के साथ 50 रनों की पारी खेली। वहीं अपनी इस पारी के दम पर शदमान बांग्लादेश प्लेयर के रूप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे, इसके अलावा बांग्लादेश टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो सका। भारतीय टीम की तरफ से इस पारी में बुमराह, अश्विन और जडेजा तीनों ने ही 3-3 विकेट अपने नाम किए।