(www.arya-tv.com) बांग्लादेश में सोमवार को शेख हसीना के इस्तीफा और ढाका छोड़ने से पूरे देश में आरजकता फैल गई है. आंदोलनकारियों की भीड़ देशभर में जमकर उत्पात मचा रही है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हिंदू अल्पसंख्याको पर हो रहा है. वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के बांग्लादेश चैप्टर के अनुसार बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों में 39 जिलों के हिंदुओं को टारगेट कर उनकी हत्या की गई है. उनके घरं और मंदिरों में न केवल तोड़फोड़ और लूटपाट की गई, बल्कि उनमें आग भी लगा दी गई, उनके घरों से महिलाओं लड़कियों को जबरन उठा लिया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि इन हमलों में हिंदू नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. वह जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते फिर रहे हैं.
बांग्लादेश में पिछले कई महीने से लागातार विरोध प्रदर्शन हो रहा था, लेकिन सोमवार, 4 अगस्त को मामला काफी बिगड़ गया जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे कर देश छोड़ दिया. उग्रवादियों ने संसद और प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा जमा लिया और लूटपाट किया. लेकिन, हसीना सरकार के जाने के बाद जिसे ज्यादा नुकासान उठाना पड़ा वह बांग्लादेशी हिंदुओं को. शेख हसीना के देश छोड़कर भाग जाने के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाओं में रातों-रात 100 और लोगों की हत्या कर दी गई. राजनीति से जुड़े हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और वह अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. अल्पसंख्यक हिंदू पर हमले को प्वाइंटर में जानते हैं-
- वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के बांग्लादेश चैप्टर के मुताबिक ताजा हिंसा में अब तक 39 जिलों में हिंदू नेताओ की हत्या की गई है.
- मंगलवार को रंगपुर में दो हिंदू काउंसलर की हत्या. रविवार को अवामी लीग से जुड़े हराधन राय की हत्या. काउंसलर काजल रॉय की हत्या.
- शेरपुर में श्रीबर्दी उपजिला यूथ काउंसिल के अध्यक्ष के घर पर हमला, तोड़फोड़ और लूट.
- खुलना में कई हिंदुओ और नेताओ के घर पर हमला और तोड़फोड़ और लूट.
- फेनी में बासपारा दुर्गा मंदिर में लूटपाट कर आग लगाई गई. 4 से पांच हिंदू दुकानों में भी लूटपाट और आगजनी हुई.
- दिनाजपुर में फुलथाला हिंदू श्मशान घाट पर कब्जा. परबातीपुर का काली मंदिर समेत पांच मंदिरों में तोड़फोड़ मचाई गई.
- लक्ष्मीपुर में व्यावसायिक दीपक शाह के घर और दफ्तर पर हमला और तोड़फोड़. वह पूजा सेलिब्रेशन काउंसिल हैं.
- अग्रपुर गांव के नकुल कुमार और सुहसंता चक्रबर्ती के घरों में आगजनी.
- चाटोग्राम में उज्जल चक्रबर्ती के घर में लूट और हमला.
- जशोर जिले के धोपैडी पलपड़ा गांव में हिंदुओ के तीन घरों को जलाया गया. बाघरपारा में 22 दुकानों में तोड़फोड़ और लूट.
- सदा उपजिला में रक्षा काली मंदिर में लूट और आगजनी. मोनीरामपुर उपजिला में 2 काली मंदिरों और एक दुर्गा मन्दिर को जलाया गया.
- सतखैरा जिले के कोलारोआ में जिला एकता परिषद के अध्यक्ष विश्वजीत साधु के घर पर हमला किया गया, लूटपाट की गई और जला दिया गया.
- एकता परिषद के नेता डॉ सुब्रत घोष के घर पर हमला किया गया और जला दिया गया. ताला में जिला उपचेयरमैन सनत कुमार घोष के घर को लूटा गया और जला दिया गया.
- मेहरपुर में इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया, तोड़फोड़ और लूटपाट की गई.
- हबीगंज के शाइस्तागंज बाजार में नेता असित बरन दास की दुकान पर हिंसक हमला.
- बोगरा में तिलपट्टी, बरगोला में 5-7 अल्पसंख्यक दुकानों पर हमला कर लूटपाट की गई.
- साहपुकुर गांव में डॉ. गौतम कुमार मंडल के घर पर हमला किया गया और लूटपाट की गई. पिरगाचा उपजिला में 4 हिंदू घरों में तोड़फोड़ की गई, लूटपाट की गई और 1 दुर्गा मंदिर और 1 काली मंदिर को जला दिया गया. गबटोली इलाके के जमीरबरिया में जीएफ कुआशा चौधरी और अन्य 4 हिंदू घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई.
- ढाका में खिलगांव नंदीपारा काली मंदिर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई. 6 हिंदू स्वामित्व वाली दुकानें लूट ली गईं और जला दी गईं. शाखारीबाजार (पुराना ढाका) क्षेत्र में, 2 मंदिरों और 7 से 8 हिंदू घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई.
- पटुआखली में कुआकाटा में राधा-गोविंद मंदिर पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई. अनंत मुखर्जी के घर पर हमला, तोड़फोड़ और लूटपाट की गई. सदर, पंचगढ़ के वार्ड 2 और 3 में अल्पसंख्यक घरों पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई और लूटपाट की गई.
- ठाकुरगांव के सोनादिया, हटिया, नोआखाली में सहदेव राय के घर पर हमला कर लूटपाट की गई.
- झेनाइदाह में चकलापारा नगर पालिका में 10 अल्पसंख्यक परिवारों के घरों पर हमला कर उनके साथ बर्बरता की गई.
- पाबना के हथुरिया और बेरा थाना क्षेत्र में 10 से 12 अल्पसंख्यकों के घरों पर हमला कर आग लगा दिया गया.
- निलफामारी के बामुनिया यूनियन, डोमार उपजिला और बराकाली बारी में अल्पसंख्यक घरों पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई और लूटपाट की गई.
- बागेरहाट में 3 से 4 हिंदू घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई. राखलगाछी संघ के पाइकपारा गांव में आक्रमणकारियों ने हमला कर मृणाल कांति चटर्जी की हत्या कर दी और परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. 1 काली मंदिर और 1 दुर्गा मंदिर को लूट लिया गया और जला दिया गया.
- शरीयतपुर में सदर उपजिला के पत्रकार दुलाल साहा के घर पर हमला, तोड़फोड़ और लूटपाट की गयी. सदर के धानुका मंदिर में तोड़फोड़ की गई. 7 से 8 घरों पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई और लूटपाट की गई.