बांदा। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी को शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी के एक पैर में गोली लग गई।
ललितपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि बानपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अमजद खान (35) की गिरफ्तारी के लिए शनिवार तड़के उसे करीब पौने चार बजे घेर लिया लेकिन उसने तमंचे से पुलिस दल पर गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि अपने बचाव में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमजद के बाएं पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा, कारतूस के दो खोखे और एक कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
