कर्मचारियों की मनमानी सामने, शौचालय निर्माण व आवास वितरण इसका प्रत्यक्ष उदाहरण

UP Varanasi Zone

बलिया।(www.arya-tv.com) ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों की स्वेच्छा चारिता पर प्रतिबंध नही लग पा रहा है। प्रत्येक योजना के कार्यान्वयन में इन कर्मचारियों की मनमानी सामने आ रही है। शौचालय निर्माण व आवास वितरण तो इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को कुछ कर्मचारी थोड़े से लालच में आकर अपात्रों को लाभांवित कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेलहरी ब्लाक के ग्रामसभा पुरास में सामने आया है।

ग्राम पंचायत सचिव ने पीएम आवास योजना में चयनित कंडल पुत्र हरि को अंगूठा दिखाते हुए कुंडल पुत्र राजधारी को आवास दे दिया। इसकी सूचना मिलते ही पीडी देचनंदन दुबे ने संबंधित बीडीओ को पत्र जारी कर मामले की जांच करने व दोषी सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।