जिले से लिकलेंगी गंगा यात्रा राज्यपाल या मुख्यमंत्री करेंगे रवाना

UP Varanasi Zone

बलिया।(www.arya-tv.com) गंगा की निर्मलता और संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मुरली छपरा ब्लॉक के कोड़ाहरा नौबरार ग्राम पंचायत से गंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से भी निकलेगी और दोनों यात्रा कानपुर में मिलेगी। बलिया में इस यात्रा को राज्यपाल या मुख्यमंत्री में से कोई एक रवाना करने के लिए आएंगे।

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नमामि गंगे परियोजना से जुड़े अधिकारियों और 41 ग्राम पंचायतों के प्रधान के साथ आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने सबके साथ गंगा यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने इस यात्रा के उद्देश्य और बनाए गए माइक्रोप्लान की विस्तृत रूप से समझाया।