बाल्को कर्मियों को मिलेगा 87 हजार 616 रूपए बोनस

National

कोरबा।(www.arya-tv.com)  बाल्को कर्मचारियों के बोनस एक्सग्रेसिया राशि में 10 फ ीसदी का इजाफ ा कर भुगतान किया जाएगा। पिछले वर्ष 79 हजार 651 रूपए दिया गया था, पर इस बार 87 हजार 616 रुपए बोनस कर्मियों को मिलेगा। इसके बावजूद यह राशि अन्य उपक्रमों से अधिक है।

दुर्गा पूजा के पहले बाल्को में कार्यरत कर्मियों को मिलने वाले बोनस को लेकर कई दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। श्रमिक संघ प्रतिनिधि भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। प्रबंधन ने अभी तक किसी भी श्रमिक संघ से चर्चा नहीं की है, पर श्रमिक नेताओं के समक्ष अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि समझौता के मुताबिक पिछले वर्ष के बोनस राशि में 10 फीसदी की वृद्धि कर भुगतान किया जाएगा। इस पर श्रमिक नेताओं की प्रतिक्रिया भी खुल कर सामने नहीं आ पा रही है, उनका कहना है कि प्रबंधन अब तक बैठक कर बोनस पर निर्णय लेता रहा है।

पहली बार बैठक बिना ही कर्मियों को राशि देने की मंशा जताई है। जानकारों का कहना है कि दो दिन के भीतर चरणबद्ध ढंग से यूनियन के साथ वार्ता कर प्रबंधन ने अपनी आर्थिक स्थिति के साथ ही बोनस के संबंध में अवगत करा देगा। कोरोना काल में प्लांट की स्थिति किसी से छिपी नही है, हाटमेटल का उठाव नहीं हो रहा। आर्थिक मंदी का असर होने की वजह से खरीदारी का आर्डर भी नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि 15 के बजाए केवल दस फीसदी ही इजाफा  के साथ राशि दी जा रही है।

कर्मियों को दुर्गा पूजा के पहले बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। 31 मार्च 2019 को कंपनी की नियमावली में कर्मचारी ही पात्र होंगे और वित्तीय वर्ष 2019-20 में 240 दिन की उपस्थिति होनी चाहिए। अन्यथा अनुपातिक आधार पर भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने समझौता के मुताबिक 15 फ ीसदी भी वृद्धि भले ही नहीं की है। बावजूद पिछले वर्ष से ज्यादा राशि होने की वजह से विरोध नहीं हो सका। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि कर्मियों को दस फ ीसदी बोनस में वृद्धि की जाती हैए तथा पांच फ ीसदी की वृद्धि प्राफिट के आधार दी जाती है।