जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को ‘थैंक यू’ बोलने वाले मोहम्मद नौशाद को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की पहचान की मोहम्मद नौशाद के रूप में की है. नौशाद ने आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘थैंक यू’ पाकिस्तान लिखा था.
बोकारो के मोहम्मद नौशाद ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ‘थैंक यू’ पाकिस्तान लिखकर पोस्ट किया था. नौशाद के इस पोस्ट ने कुल ही देर में सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. यह मामला सुर्खियों में आने के बाद बोकारो पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया.
मोहम्मद नौशाद के पिता का नाम मोहम्मद मुश्ताक है. वह बोकारो के मिल्लत नगर का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस आरोपी नौशाद से पूछताछ में जुटी है. इतना ही नहीं, मोहम्मद नौशाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लस्कर ए तैयबा,को थी थैंक यू बोला है. साथ ही उसने अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन भी लिखा है.
बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर बर्बर हमला बोला था. इस हमे में विदेशी सहित 26 पर्यटकों की मौत हुई. आतंकी हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. आतंकी हमले के बाद से देश भर के लोगों में आक्रोश है. बुधवार सुबह से जम्मू, पहलगाम, दिल्ली, मुंबई, सहित कई शहरों में इसकों लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. लोगो केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है.
अमित शाह ने किया बैसरन का दौरा
दूसरी तरफ पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम में बैसरन का दौरा किया. गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक भी की. बैठक में एलजी मनोज सिन्हा भी मौजूद थे.