बाहुबली की शिवगामी देवी रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, आपको यकीन कर पाना होगा मुश्किल

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बाहुबली का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। बड़े पर्दे पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। देश दुनिया में हर जगह इस फिल्म ने जमकर वाहवाही लूटी थी। फिल्म में निभाया गया हर एक किरदार अपने आप में ही बेहद शानदार था। चाहें वो अमरेंद्र बाहुबली हो या फिर कटप्पा हो या शिवगामी देवी। शिवगामी देवी का किरदार फिल्म में राम्या कृष्णन ने निभाया था। इस किरदार में तो उन्होंने मानों जैसे जान ही डाल दी थी। लेकिन पर्दे पर साड़ी में लिपटी शवगामी देवी रियल लाइफ में बेहद ही स्टाइलिश हैं।

इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। आए दिन सोशल मीडिया पर राम्या कृष्णन अपनी कोई ना कोई स्टाइलिश फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। रियल लाइफ में राम्या कृष्णन बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत हैं। उनकी लेटेस्ट फोटो को देख आपके लिए पहचान पाना मुश्किल हो गया है। सोशल मीडिया पर जो सेल्फी शेयर की गई है उसमें राम्या बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं।

एक फोटो में राम्या कृष्णन शिमरी साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। रामा कृष्णन के बारे में बात की जाए तो वो बाहुबली फिल्म के अलावा खलनायक, चाहत, शपथ, बनारसी बाबू में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है। उन्होंने क्वीन नाम की वेब सीरीज में काम किया। ये तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक थी।