वाराणसी(www.arya-tv.com) भदोही के जिला पंचायत चुनाव में बाहुबली बृजेश सिंह के बेटे ने एंट्री मार दी है। एमएलसी बृजेश सिंह के बेटे सिद्धार्थ ने शनिवार को बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी कार्यालय में आवेदन कर दिया। बाहुुबली एमएलसी के बेटे के जिला पंचायत चुनाव में एंट्री के बाद अब कालीन नगरी की सियासी सरगर्मी तेज हो गई।
ऐसे में आने वाले समय में जिला पंचायत का चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद भी बढ़ गई है। एमएलसी बृजेश सिंह के बेटे को भाजपा का टिकट मिलेगा अथवा नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है, लेकिन जिला पंचायत के वार्ड नंबर तीन में लग रहे होर्डिंग-पोस्टर से जिले के सियासी हल्कों में चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल, बाहुबली बृजेश सिंह भदोही- वाराणसी-चंदौली क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य हैं जबकि उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह भी इस सीट से पूर्व में एमएलसी रह चुकी हैं। भदोही की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट सामान्य होने के बाद से ही यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि इस बार कालीन नगरी का प्रथम नागरिक बनने के लिए पूर्वांचल के बाहुबली ताल ठोंक सकते हैं।
अब जबकि एमएलसी बृजेश सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह ने बीजेपी से टिकट के लिए आवेदन कर दिया है ऐसे में इस सीट पर चुनाव रोचक होने की संभावना ज्यादा हो गई है। जिससे सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि अप्रैल तक होने वाले चुनाव से पूर्व जिले का पारा काफी बढ़ सकता है।
इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में टिकट के लिए सिद्धार्थ सिंह ने भदोही ब्लॉक के वार्ड नंबर तीन से टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी गाइडलाइन के हिसाब से टिकट दिया जाएगा।