बहराइच में वन विभाग टीम के हाथ लगा एक और भेड़िया, 2 अन्य की तलाश जारी

# ## UP

(www.arya-tv.com)   बहराइच की महसी तहसील में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों को बचाने की कवायद जारी है. प्रशासन लगातार भेड़ियों को पकड़ने में लगा हुआ है और इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं गुरुवार की सुबह एक और भेड़िया को पकड़ा लिया गया है.

प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद गुरुवार की सुबह खबर लिखे जाने तक कुल 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. गुरुवार को भी एक भेड़िए को पकड़ा गया है. जबकि दो भेड़िए की तलाश अभी भी जारी है. प्रशासन द्वारा पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. ऑपरेशन आदमखोर के सर्च ऑपरेशन में एक भेड़िये के पकड़े जाने की सूचना गुरुवार को भी मिली है. यहां वन विभाग के जाल में भेड़िया फंस गया है.

इस आदमखोर भेड़िये को महसी के सिसैया के कछार में वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर पकड़ लिया. वहीं वन विभाग ने लोगों को मौके पर आने से रोक लिया. बताया जा रहा है कि अभी दो और भेड़ियों की तलाश वन विभाग की टीम कर रही है. पूरी रात वन विभाग की टीम उनके सर्च ऑपरेशन में लगी रही.