बहराइच में शहर की तरफ बढ़ा आदमखोर भेड़िया, एक बच्चे पर फिर किया हमला

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए का आतंक बदस्तूर जारी है. वन विभाग और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स के साथ ही शर शूटर्स की टीम भेड़ियों की तलाश में दिन रात ख़ाक छान रही है, लेकिन आदमखोर इतना शातिर है कि बार-बार चकमा दे रहा है. दो दिन की शांति के बाद गुरुवार रात फिर भेड़िए ने एक बच्चे पर हमला किया।  इस बार भेड़िए ने शहर से चंद किलोमीटर दूर स्थित यादवपुर गांव में 8 साल के बच्चे पर हमला किया। घायल बच्चे को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक यादवपुर गांव में परिवार घर में सो रहा था. अचानकर से भेड़िया घर में घुसा और आठ साल के बच्चे को उठाकर ले जाने लगा. घर वालों के शोर मचाने पर भेड़िया भाग गया. बच्चे को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों बच्चे को खतरे से बाहर बताया है. गौरतलब है कि बहराइच में अब तक भेड़िये ने 9 बच्चों समेत 10 लोगों का शिकार किया है. भेड़िए के हमले में अब तक 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

वन विभाग की कई टीम कर रही हैं भेड़िए की तलाश

शहर से सटे गांव में आदमखोर भेड़िये की दस्तक से अब यहां भी दहशत देखने को मिल रही हैं. उधर मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने बताया कि भेड़िए को पकड़ने के लिए भारी भरकम टीम मैदान में उतरी हुई है. भेड़िए की लोकेशन मिल रही है, लेकिन वह पल-पल कई किलोमीटर तक अपनी लोकेशन बदल रहा है. महसी इलाके को तीन सेक्टर में बांट कर भेड़िए की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ने या फिर मारने में कामयाबी मिलेगी.