बहराइच: खेत में गेहूं काटने गए किसान को पुलिसकर्मियों ने पीटा

UP

सौजन्य त्रिपाठी( राज्य क्राइम प्रमुख)

(www.arya-tv.com) थाना बौंड़ी के ग्राम कंदौसापुरवा में अपने खेत में गेहूं काटने गए किसान को पुलिसकर्मियों ने पीट दिया। इसमें मुख्य आरक्षी अरुण सिंह तथा रिक्रूट आरक्षी अभिवीर सिंह द्वारा गेहूं का खेत काटने जा रहे किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और उन्हें अधमरा समझ कर छोड़ दिया गया ।

इस संदर्भ में बहराइच के पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन प्रभाव से उक्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और जांच सीओ को सौंप दी है ।