नागरिकता संशोधन कानून की लहर अब पहुंची बदायूं, सैकड़ों की संख्या में भीड़ एसडीएम को ज्ञापन देकर वापस लौटी

Bareilly Zone UP

बदायूं।(www.arya-tv.com)  को लेकर देश व प्रदेश में चल रहे विरोध की लहर मंगलवार को बदायूं जिले तक भी पहुंच गई। जिले के ककराला कस्बा में सुबह सैकड़ों की संख्या में भीड़ सड़क पर उतर आई। भीड़ बाजार बंद कराकर एक मैदान में एकत्रित हो गई। जहां शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को लगी तो अधिकारी ककराला की ओर दौड़ पड़े। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों की बात की तो उन्होंने बताया कि वे किसी भी तरह की नारेबाजी नहीं करेंगे। भीड़ हाथों में तिरंगा लिए हुए थी। कुछ घंटे बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद भीड़ वापस लौट गई।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असोम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, एएमयू, लखनऊ और मऊ में प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा हुई। ऐसे में पुलिस और प्रशासन इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर पहले से ही सतर्क है। इस बीच जिले के कस्बा ककराला में सैकड़ों लोग मंगलवार सुबह अचानक घरों से निकलकर एक मैदान में एकत्रित होने लगे। भीड़ ने कस्बा के बाजार को बंद करा दिया। फिर मैदान में जमा हो गए।

तिरंगा हाथों में लेकर सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया। अचानक हजारों की भीड़ जुटने की सूचना पर कुछ ही देर में कई थानों का फोर्स लेकर एसडीएम दातागंज मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने भीड़ में शामिल लोगों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया कि वे लोग अपने घरों को लौट जाए। जिस पर भीड़ ने भरोसा दिलाया कि वह किसी तरह की नारेबाजी नहीं करेंगे। बस शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताएंगे। दोपहर करीब 12 बजे भीड़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद लौट गई।