(www.arya-tv.com) इरफान खान भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें हम सभी के दिलों में बसी हुई है। इरफान के बेटे बाबिल ने हाल ही में अपने पिता के कमरे की फोटो शेयर कर एक मैसेज लिखा है। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘शहर में शिफ्ट होने से पहले बीच के पास यह मेरे पापा का पुराना कमरा था। यहां वह अपना सारा काम किया करते थे। इस वक्त में एक्टिंग की पढ़ाई कर रहा हूं। मुझे लगता है कि एक आइडिया वह अक्सर लागू करते थे। उनके क्राफ्ट की इमोशनल समानताएं एक बच्चे की तरह थी’।
बाबिल आखिर में लिखते हैं कि हमें अपने अंदर का बच्चा हमेशा जिंदा रखना चाहिए, चाहे हम कितने भी बड़े हो जाएं।