लखनऊ।(www.arya-tv.com) बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की सोशल मीडिया चैंपियन डॉ अल्का ने मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “सोशल मीडिया आउटरीच एंड कम्युनिकेशन: मैनेजमेंट एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस” विषय पर आयोजित नेशनल वर्कशॉप में हिस्सा ले सोशल मीडिया का प्रयोग कर अपने संस्थान में हो रहे सकारात्मक और नवाचार के कार्यों को लोगों तक पहुचाने की तकनीकों और सोशल मीडिया टूल्स के बारे में जानकारी प्राप्त की।
डॉ0 अल्का ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से हमें बताया गया कि किस प्रकार हम सोशल मीडिया टूल्स का प्रयोग कर लोगों से जुड़ सकते हैं और अपने शैक्षणिक संस्थानों में हो रहे कार्यों की जानकारी सभी तक पहुंचा सकते हैं। कार्यशाला में आए विशेषज्ञों द्वारा सोशल मीडिया के टूल्स के बारे में सोशल मीडिया चैंपियंस को जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बीबीएयू में यह कार्य पहले से ही शुरू हो चुका है और विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के ज़रिये हम अपनी उपलब्धियों को लोगों तक पहुचाने का कार्य कर रहे हैं।
सभी विश्वविद्यालयों द्वारा अपने संस्थान में हो रहे नवाचार और अच्छे कार्यों को समाज तक पहुचाने के उद्देश्य से मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सभी विश्वविद्यालयों में सोशल मिडिया आउटरीच एंड कम्युनिकेशन प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से सभी विवि अपने अच्छे काम को बढ़ावा देंगे। इसी प्रोग्राम के तहत मंत्रालय द्वारा “सोशल मीडिया आउटरीच एंड कम्युनिकेशन: नेशनल वर्कशॉप ऑन मैनेजमेंट एंड बेस्ट प्रैक्टिसेस” का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इसका उद्घाटन एमएचआरडी के केंद्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 200 सोशल मीडिया चैंपियंस ने भाग लिया।