BBAU के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने किया अमेठी स्थित सैटेलाइट सेंटर का‌ दौरा

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने दिनांक 6 मई को अमेठी स्थित सैटेलाइट सेंटर का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू और एग्जिक्यूटिव इंजीनियर श्री प्रतीक कुमार उपस्थित रहे।
सैटेलाइट सेंटर के निदेशक डॉ. संदीप कुमार नायक ने कुलपति प्रो. मित्तल को केंद्र का संक्षिप्त परिचय दिया और उन्हें सभी संकाय सदस्यों, शिक्षकों और कर्मचारियों से परिचित कराया। यह दौरा विश्वविद्यालय के विस्तार और स्थानीय समुदाय के साथ सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने केंद्र के प्रत्येक विभाग और सुविधाओं का निरीक्षण किया और बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए निदेशक और एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को विस्तृत निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने केंद्र में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कौशल-आधारित प्रमाणन पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने का सुझाव दिया। संकाय सदस्यों के साथ संवाद के दौरान, उन्होंने नियमित सेमिनार, कार्यशालाएं और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया, जिससे स्थानीय समुदायों को लाभ मिल सके और सामाजिक प्रभाव उत्पन्न हो।

कुलपति  ने विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को सुना और शिक्षण गुणवत्ता व सुविधाओं के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त की। इस दौरान खाद्य एवं पोषण विभाग के छात्रों ने लस्सी, केक, कुकीज़ और अन्य पेय पदार्थ तैयार कर अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति जी ने विद्यार्थियों द्वारा किये गये आतिथ्य – सत्कार एवं उनके प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. लीना शरद शिम्पी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रवींद्रनाथ, डॉ. शंकर लाल, डॉ. आदित्य खम्परिया, डॉ. योगाधर पांडे और एडमिन इंचार्ज डॉ. नीरज कुमार तिवारी सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे।