उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद एक गंभीर आरोप के चलते इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. चंद्रशेखर आजाद पर यह आरोप पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने लगाया है. अब इस बीच रोहिणी धावरी ने चंद्रशेखर आजाद की मां को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पीएचडी स्कॉलर रोहिणी धावरी ने एक्स पर लिखा, “चंद्रशेखर की माँ ने उन्हें रोहिणी के अलावा सभी महिलाओं का सम्मान करना सिखाया. एक वक्त इनकी माँ मुझे बहुत पसंद करती थी, अपने घर आए हुए अतिथियों को बोलती थी मेरा बेटा विदेश जाएगा एक अच्छा जीवन जियेगा उसे बहुत काबिल लड़की मिली है. अब समझ आता है सब मिले हुए थे मुझे बर्बाद करने में सबने मेरे दिमाग से खेल भरोसा दिलाया.”
चंद्रशेखर पर क्या हैं आरोप?
दरअसल, रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए और कुछ मीडिया साक्षात्कारों में यह दावा किया है कि चंद्रशेखर ने न सिर्फ उनका, बल्कि कई अन्य लड़कियों का भी यौन और भावनात्मक शोषण किया. उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने अपनी शादी की बात उनसे और बाकी लड़कियों से छुपाई और उनका विश्वास तोड़ा.