(www.arya-tv.com) बॉलिवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना इस समय फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आयुष्यान खुराना प्रड्यूसर दिनेश विजान के साथ एक अन्य फिल्म के लिए बात कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोमांटिक कॉमिडी फिल्म में ऐक्टर के साथ सारा अली खान नजर आएंगी।
हालांकि, आयुष्मान खुराना और दिनेश विजान ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। अगर रिपोर्ट सही है तो अनटाइटिल्ड फिल्म चर्चा के आखिरी पड़ाव पर है और एक बार पुष्टि होने के बाद साल 2021 में फिल्म फ्लोर पर जा सकती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म कुली नं. 1 में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म कोरोना वायरस के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी। इसके अलावा ऐक्ट्रेस डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष दिखाई देंगे।
वहीं, आयुष्मान खुराना फिल्ममेकर अभिषेक कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर भी हैं। वह आखिरी बार डायरेक्टर सुजीत सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए थे।
