अभिषेक कपूर की फिल्म में आयुष्मान खुराना संग रोमांस करेंगी वाणी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्द ही केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर के एक फिल्म का हिस्सा बनेंगे। इस आगामी फिल्म में आयुष्मान को एक ‘क्रॉस-फंक्शनल एथलीट’ की भूमिका में देखने को मिलेगा। लीड एक्टर के बाद अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का भी खुलासा हो गया है। खबर है कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट फिल्म वॉर एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए दी है।

खबरों की मानें तो इस फिल्म को एक प्रेम कहानी के रूप में पेश किया गया है। वहीं यह कहानी उत्तर भारत में बेस्ड होगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि फिल्म का क्या नाम है इस बारें में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।