सरयू की जलधारा से राम भक्त करेंगे रामलला के दर्शन, चौथे पथ का निर्माण जल्द शुरू होगा

# ## UP

(www.arya-tv.com)  राम की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. राम मंदिर के साथ राम की नगरी को भी सजाया और संवारा जा रहा है. माना जा रहा है कि देश और दुनिया के लाखों भक्त रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी पहुंचेंगे. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा देने का प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार रामनगरी में कर रही है. राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ के बाद अब एक और पथ का निर्माण शुरू किया जाएगा. धनराशि भी आवंटित की कर दी गई है. अगले दो महीने में इस मार्ग को बनाए जाने का लक्ष्य भी रखा गया है. जिसको भ्रमण पथ का नाम दिया गया है.

भ्रमण पथ सरयू के घाट से राजघाट होते हुए सीधे राम जन्मभूमि परिसर तक आएगा. जिसके जरिए श्रद्धालु मां सरयू की जलधारा में स्नान करके सीधे राम जन्म भूमि परिषर आएंगे. प्राण प्रतिष्ठा में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को लेकर पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में एक मार्ग पर ही पर्यटकों का दबाव न हो इसके लिए नई रणनीति के तहत भ्रमण मार्ग बनाया जाएगा. जो यात्री सुविधाओं से लैस होगा. इसके साथ ही सुरक्षा के हाईटेक इंतजाम मार्ग पर होंगे और सरयू के घाट से जन्मभूमि परिसर आने वाले इस मार्ग पर सभी तरीके के बड़े वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध भी लगाया जाएगा.

राम के जीवन व्रत पर आधारित प्रसंग
पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की बड़ी आमद को देखते हुए एक नए पथ का निर्माण किया जा रहा है. जो सरयू के घाट से लक्ष्मण घाट होते हुए राजघाट और फिर राजघाट से सीधे राम जन्मभूमि परिसर तक आएगा. नया भ्रमण मार्ग ऐसा होगा जो यात्री सुविधाओं से युक्त होगा. जिससे कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके.

भ्रमण पथ के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये शासन से अवमुक्त कर दिए गए हैं. भ्रमण पथ पर चौड़ी करण के साथ यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. इसमें शेड पेयजल और प्रसाधन की व्यवस्थाओं के साथ हाईटेक चौराहे बनाए जाएंगे. इसके साथ ही भ्रमण मार्ग पर मोरल आर्ट भी लगाया जाएगा .जो भगवान राम के जीवन व्रत पर आधारित प्रसंग को प्रदर्शित करेगा.