अयोध्या में बिजली उपकेंद्र पर हंगामा करने वाले 8 के खिलाफ केस दर्ज

Technology UP

(www.arya-tv.com)अयोध्या के बीकापुर कोतवाली के विद्युत उपकेंद्र में हंगामा कर तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उपकेंद्र में लाठियां भांज मशीनों को नुकसान पहुंचाकर बिजली सप्लाई बंद करने और एसएसओ की पिटाई मामले में पुलिस ने अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एफआईआर में आठ लोगों को नामजद किया गया है।

मामला मंगलवार रात बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र मंगारी का है। जहां पर आरोपियों ने जमकर हंगामा काटा था। एसएसओ के साथ मारपीट गाली-गलौज करते हुए उपद्रवियों ने उपकेंद्र में तोड़फोड़ तथा सरकारी रजिस्टर को फार दिया गया था। जिसकी शिकायत एसएसओ ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर देकर की थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि घटना में पीड़ित एसएसओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

मशीनों पर भांजी लाठियां, जबरन बिजली आपूर्ति की बंद

एसएसओ शिव कुमार वर्मा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात्रि 8:30 बजे वह ड्यूटी पर था, सभी फीडरों की सप्लाई जारी थी। उसी समय खजुरहट निवासी विजय सोनी, नवनीत कसौधन, सलमान, सोहराब अहमद, हैदर अली, दिनेश कुमार, अजय सोनी, रमेश सोनी ने अचानक हमला कर दिया। साथ ही गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। टेबिल पर रखा सरकारी रजिस्टर फाड़ दिया। जबरदस्ती पावर हाउस में घुस कर विद्युत कंट्रोल रूम में रखें उपयंत्र को लाठी-डंडों से तोड़ने लगे और बिजली की सप्लाई रोक दी। जब इसका विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।