एक्सिस बैंक ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नियुक्तियों के जरिए वरिष्ठ नेतृत्व को मजबूत बनाया

Business

(www.arya-tvc.om) एक्सिस बैंक ने दो अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए प्रमुख नियुक्तियों के जरिए अपने वरिष्ठ नेतृत्व को मजबूत बनाया। एक्सिस बैंक ने 6 जनवरी, 2020 से ग्रुप एग्जीक्यूटिव-हेड बैंकिंग ऑपरेशन एवं ट्रांसफाॅर्मेशन के रूप में नवीन तहिल्यानी की नियुक्ति की घोषणा की। वो ऑपरेशन, टेक्नोलाॅजी, स्ट्रेट्जी व एनालिटिक्स (बीआईयू) की जिम्मेवारी संभालेंगे।

इसके अलावा, बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के चीफ रिस्क ऑफिसर (सीआरओ) के रूप में तीन वर्षों की अवधि के लिए अमित तलगरी की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी। वो 1 जनवरी, 2020 से अपना पद संभालेंगे। पदस्थ सीआरओ, सिरिल आनंद आज अर्थात 31 दिसंबर, 2019 को कार्य समय के उपरांत बैंक से सेवानिवृत्त हो जायेंगे।नवीन तहिल्यानी और अमित तलगरी दोनों नव-नियुक्त पदाधिकारी बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अमिताभ चैधरी को रिपोर्ट करेंगे।

नियुक्तियों के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए, अमिताभ चैधरी ने कहा, ‘‘हमें प्रामाणिक ट्रैक रिकाॅर्ड्स वाले दो लोगों की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। नवीन को बाजार की कई प्रमुख कंपनियों के साथ काम करने का समृद्ध एवं बहुमूल्य अनुभव है। अमित की भूमिका का विस्तार उनके कार्य और बैंक के प्रति उनकी वचनबद्धता की स्पष्ट पहचान है। हमें विश्वास है कि विकास के अगले चरण की ओर बढ़ते कदम के मद्देनजर, इन नियुक्तियों से विभिन्न व्यवसायों में बैंक की अग्रणी स्थिति अधिक मजबूत होगी।

 उन्होंने आगे बताया, ‘‘हम इस मौके पर बैंक के सीआरओ पद पर रहते हुए अपनी कार्यावधि के दौरान सिरिल आनंद द्वारा दिये गये बहुमूल्य योगदान की सराहना करते हैं और हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’नवीन तहिल्यानी को ऑपरेटिंग और कंसल्टिंग दोनों ही भूमिकाओं में वित्तीय सेवाओं के संबंध में 22 वर्षों का भरपूर अनुभव है। इससे पहले, नवीन बाजार पूंजीकरण की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, एआईए में ग्रुप पार्टनरशिप डिस्ट्रिब्यूशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। उससे पहले, वो जनवरी 2015 से जुलाई 2018 तक भारत में टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के सीईओ व एमडी थे।