आविनाश साबले ने रच दिया पेरिस ओलंपिक में इतिहास पहली बार स्टीपलचेज के फाइनल में बनाई जगह

# ## Game International National

(www.arya-tv.com) पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए 10वें दिन का अंत काफी शानदार रहा। भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने दिन के अंत में इतिहास रच दिया। उन्होंने सोमवार को पेरिस ओलंपिक में मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। वह ओलंपिक में इस इवेंट में फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। यह उनके और पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा। साबले से इस बार उम्मीद भी काफी है। आपको बता दें कि फाइनल में वह भारत के लिए मेडल भी जीतने के दावेदार माने जा रहे हैं।

5वें स्थान पर रहे साबले

साबले ने 8:15.43 मिनट के समय के साथ अपनी हीट में 5वें स्थान हासिल किया और इस इवेंट में टॉप 15 में जगह बनाई। स्टीपलचेज में तीन हीट होती हैं और प्रत्येक हीट से शीर्ष पांच खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। साबले की हीट को मोरक्को के मोहम्मद टिंडौफ्ट ने 8:10.62 मिनट के अपने व्यक्तिगत बेस्ट समय के साथ जीती। साबले ने शुरुआत में ठीक एक लैप तक बढ़त बनाए रखी, जिसके अंत में केन्या के अब्राहम किरीवोत ने आसानी से उनको पीछे छोड़ दिया।

इस दिन होगा अविनाश साबले का फाइनल

साबले धीरे-धीरे पांचवें स्थान पर आ गए, जो कि क्वालीफिकेशन के लिए अंतिम स्थान था, तथा उन्होंने अपनी दौड़ में काफी निरंतर बनाए रखा, कभी भी नीचे नहीं गिरे, तथा टॉप चार के बाकी खिलाड़ियों के साथ अपनी गति बनाए रखी। साबले अब 07 अगस्त की देर रात 1:13 बजे एक्शन में नजर आएंगे। जहां यब उनका फाइनल रन होगा। पिछले ओलंपिक यानी कि टोक्यो 2020 में भी उन्होंने हिस्सा लिया था, लेकिन वह फाइनल में नहीं जा सके थे। साबले ने उसके बाद से अपने खेल में काफी सुधार किया और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। साबले ने एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल भी जीता था। जोकि इस वक्त उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।