(www.arya-tv.com) इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में स्मार्टफोन की एवरेज सेलिंग प्राइस 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,500 रुपए तक पहुंच गई है। भारतीय बाजार में अब स्मार्टफोन की कीमत 84% शिपमेंट के साथ 15,000 रुपए रेंज तक पहुंच रही है। यानी ये 29 प्रतिशत या 7,000 रुपए से भी नीचे आ गई है।
मिड रेंज सेगमेंट (15,000 रुपए से 37,000 रुपए) के स्मार्टफोन में साल-दर-साल के आधार पर गिरावट आई, क्योंकि कंज्यूमर ने आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण महंगे स्मार्टफोन खरीदना बंद कर दिया है।
हालांकि, प्रीमियम सेगमेंट (37,000 रुपए और अधिक) स्मार्टफोन में 91 प्रतिशत की मजबूत तेजी देखने को मिली है। जिसमें एपल, सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियां टॉप-3 पोजिशन पर रहीं। एपल ने भारत में साल के तीसरे क्वार्टर के दौरान अपना पहला ऑनलाइन स्टोर भी शुरू किया है।
5G लॉन्चिंग से ग्रोथ की उम्मीद
आईडीसी इंडिया के क्लाइंट डिवाइसेज के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने कहा, “आईडीसी को उम्मीद है कि लो-एंड और मिड-रेंज सेगमेंट वाले स्मार्टफोन आगे भी वॉल्यूम ड्राइवर बने रहेंगे।
छमाही के बाद बढ़ोतरी हुई
ईटेलर्स ने तीसरे क्वार्टर में ऑनलाइन चैनल के शेयर को 48 प्रतिशत के उच्च स्तर तक पहुंचाया, जो साल-दर-साल के आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ा है। ग्राहकों ने ऑनलाइन खरीद को प्राथमिकता दी है, क्योंकि उन्हें ईटेलर प्लेटफार्म पर प्रमोशन और सेलिंग इवेंट की जानकारी थी।
ओरिजनल इक्युपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) ने कम कीमत वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। उन्होंने क्वाड-कैमरा, हाई मेगापिक्सेल काउंट्स (48 एमपी और अधिक), अधिक स्टोरेज (64 जीबी और अधिक), बड़ी बैटरी (5000mAh) वाले फोन ज्यादा लॉन्च किए, लेकिन अब इनकी कीमतों में गिरावट आई है।