पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो लिफ्टर गैंग: यूपी से लेकर उत्तराखंड तक करते थे वाहन चोरी

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) यूपी से लेकर उत्तराखंड तक वाहन चोरी करने वाले ऑटो लिफ्टर गैंग को बरेली की सिरौली थाना पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए चार वाहन चोरों के पास से पुलिस ने 5 चोरी की बाइक बरामद की है।

इस दौरान शातिर वाहन चोरों ने दर्जनों बाइक चोरी कर बेचने की बात कबूल की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारों वाहन चोर के खिलाफ यूपी से लेकर उत्तराखंड तक मुकदमे दर्ज हैं।

वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार

सिरौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सिरौली बगिया रोड पर पुलिस वाहन चेकिंग देख दो बाइक पर चार सवार युवक बाइक मोड़ कर भागने लगे। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उसी रोड पर पीछे चौकी पुलिस को सूचना दी तो घेरा बंदी कर ली गई। खुद को फंसता देख बाइक सवार वाहन छोड़कर खेतों से भागने लगे लेकिन पुलिस ने सभी को दौड़ा कर लोगों की मदद से दबोच लिया।

सभी को पकड़कर थाने लगाया गया और भागने का कारण पूछा तो कागज और हेलमेट नहीं होने की बात पर भागने की बात कही लेकिन जब पुलिस ने कहा कि बाइक छोड़ कर कौन भागता है। जिसके बाद चारों अपनी ही बात में फंस गए। पुलिस ने जब सख्ती की तो पता चला कि दोनों बाइक चोरी की है और पकड़े गए सभी चारों युवक वाहन चोर हैं।

पकड़े गए वाहन चोरों ने अपना नाम कुलदीप पुत्र रामनिवास उसका सगा भाई अमरदीप चतुर्वेदी मूल निवासी गांव गहबरा थाना मीरगंज बरेली हाल पता निवासी कृष्णा कालोनी थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड, हिमांशु पुत्र अनिल निवासी गांधी नगर कालोनी थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड, शेखर पुत्र नरेश चंद शर्मा निवासी ग्राम गलपुरा थाना शाहबाद जिला रामपुर बताया। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह सब गैंग बनाकर काम करते थे। उनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी की तीन और बाइक बरामद की।

15 से 20 हजार में बेचते थे बाइक

पकड़े गए शातिरों ने बताया कि वह यूपी से लेकर उत्तराखंड तक वाहन चोरी करते थे। वह अब तक तीन दर्जन से अधिक बाइक चोरी कर बेच चुके है। वह महंगी बाइक को भी 15 से 20 हजार में बेच देते थे।

पुलिस ने जब आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड निकाला तो सभी के खिलाफ वाहन चोरी, लूट के मुकदमे दर्ज हैं। सबसे ज्यादा 8 मुकदमे शातिर कुलदीप पर दर्ज हैं।