(www.arya-tv.com) उत्तर भारत इन दिनों कोहरे और शीतलहर की मार झेल रहा है. इस कदर कड़ाके की ठंड है कि लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन कहीं-कहीं अंगीठी जलाना भी जानलेवा साबित हो रहा है. वाराणसी में एक साथ दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि परिवार ने हत्या की आशंका जताई है.
वाराणसी के थाना मंडुआडीह के चांदपुर में एक फैक्ट्री के गार्ड रूम में दो शव मिले. यहां दो लोगों की एक साथ मौत से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं.
जलती मिली अंगीठी
जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की शाम करीब नौ बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को मामला रहस्यमयी लगा. ऐसे में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड का सहारा लिया. फैक्ट्री में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए. फिर जब गार्ड रूम को चेक किया, तो यहां जलती हुई अंगीठी मिली. वहीं पूरे कमरे से धुएं की महक आ रही थी.
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
डिसीपी वरुणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में गार्ड रुम के बाहर गार्ड अंगीठी रखता हुआ दिखाई दिया था. इसके बाद कोई गतिविधि नहीं हुई है. ऐसे में पुलिस दोनों की मौत अंगीठी के धुएं से होने की आशंका जता रही है, लेकिन मृतक के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.