(www.arya-tv.com) यूपी चुनाव करीब आते हमले की खबरें आने लगी हैं। गुरुवार को यूपी के प्रयागराज में योगी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश हुई है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला युवक जहर, ब्लेड लेकर आया था। इस दौरान शोर मचाने पर आरोपी को कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया। सिद्धार्थ नाथ सिंह नामांकन करने के लिए जा रहे थे, तब उन पर हमला किया गया। दरअसल, सिद्धार्थ प्रयागराज पश्चिम से उम्मीदवार हैं।
