‘शिवभक्तों का अपमान बर्दाश्त नहीं’, कांवड़ यात्रा को लेकर इकबाल महमूद के विवादित बयान पर भड़की शिवसेना

# ## UP

संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया है जिस पर शिवसेना ने सख्त नाराजगी जताई है. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए एसएसपी से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

शिवसेना कार्यकर्ता वीरेंद्र अरोड़ा ने सपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू समाज कांवड़ यात्रा को बेहतर बनाने में जुटा है, शिव भक्त हमारे लिए पूजनीय हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि कांवड़ यात्रा के प्रति किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शिवसेना नेता ने पूर्व मंत्री नवाब इकबाल महमूद पर मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाया गया और सवाल पूछते हुए कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में मूर्ति तोड़े जाने पर इकबाल क्यों चुप रहते हैं. उन्होंने कहा कि वो कांवड़ यात्रा में पुष्प वर्षा करने वाले मुस्लिमों का सम्मान करते हैं लेकिन शिवभक्तों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जानें- सपा नेता ने क्या कहा था?
बता दें कि सपा नेता नवाब इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए थे कहा कि कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे हैं. ये लोग तोड़फोड़ और गुंडागर्दी कर रहे हैं. ऐसे लोगों की जगह जेल में हैं. उन्होंने सरकार से इन उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल में भेजने की मांग की.

सपा नेता ने कहा कि ये लोग अच्छे कर्म नहीं कर रहे बल्कि ये दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनके कर्मों का फल इन्हें परलोक में भुगतना होगा. सपा नेता के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है. बीजेपी समेत कई हिन्दू संगठनों ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कांवड़ यात्रा में उपद्रव मचाने वालों को आगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग कांवड़ की उमंग और उत्साह को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रवी किसी भी भेष में छुपे होंगे उनका षडयंत्र सफल नहीं हो पाएगा. उन्होंने कांवड़ भक्त क़ानून को हाथ में न ले पुलिस को सीधा सूचना दें. उन पर कार्रवाई की जाएगी.