श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया, एक जवान घायल

National

(www.arya-tv.com)जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पीपी चनपोरा के पास आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। इसमें एक जवान घायल हुआ है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

स्टडी में दावा- वैक्सीनेशन से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम
कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की दोनों डोज लेने से अस्पताल में भर्ती होने की संभावना काफी कम हो जाती है। अमेरिका में करीब 200 अस्पतालों के आंकड़ों की स्टडी में यह खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि वैक्सीन से हाई लेवल का प्रोटेक्शन डेवलप होता है। वहीं, भारत सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर गुरुवार को जानकारी साझा की। इसमें बताया गया कि वैक्सीन का पहला डोज लगने के बाद मौत की संभावना 96.6% तक कम हो जाती है। वहीं, दूसरे डोज के बाद आशंका 97.5% तक कम हो जाती है।

राहुल गांधी ने जय माता दी के नारे लगवाए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि जब भी मैं जम्मू-कश्मीर जाता हूं, मुझे लगता है कि मैं घर आ गया हूं। मेरे परिवार का जम्मू-कश्मीर से पुराना रिश्ता है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि BJP और RSS oयहां की मिली-जुली संस्कृति को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जय माता दी के नारे लगवाए।

बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने घोषित किए उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में 3 तीन सीटों पर उपचुनाव होना है। भाजपा ने भवानीपुर से प्रियंका टिबरीवाल को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला ममता बनर्जी से होगा। इसके अलावा BJP ने समसेरगंज से मिलन घोष और जंगीपुर से सुजीत दास को मैदान में उतारा है। प्रियंका को साल 2015 में ‌‌BJP ने कोलकाता नगर निगम इलेक्शन में बॉड नंबर 58 से कैंडिडेट बनाया था, तब उन्हें TMC के स्वपन सम्मादार ने हरा दिया था।

PM मोदी 11 सितंबर को सरदारधाम भवन का लोकार्पण करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही PM मोदी सरदारधाम फेज-II कन्या छत्रालय का भूमि पूजन भी करेंगे। PMO की ओर से यह जानकारी दी गई है।

भड़काऊ बयानबाजी कर फंसे ओवैसी, बाराबंकी में केस
AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मस्लिमीन) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर UP के बाराबंकी जिले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि ओवैसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भड़काऊ भाषण दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी अभद्र बयानबाजी करने का आरोप है। दरियाबाद सीट से भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने भावनाएं आहत करने की शिकायत की थी।