बीवी-बच्चों से लेकर गर्लफ्रेंड तक का फाइनेंसर, जानें अतीक अहमद के खास नफीस बिरयानी की कहानी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) उमेश पाल शूटआउट केस के बाद मौत के घाट उतारे गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं. माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य का पता लगाने और उसके गुर्गों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन जिराफ और ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाया है. इसी के तहत बुधवार 22 नवंबर की देर शाम पुलिस ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर इलाके में हुई मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर 50 हजार के इनामी नफीस बिरयानी को गिरफ्तार कर लिया है. नफीस बिरयानी के पैर में पुलिस की गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नफीस बिरयानी से पूछताछ में अतीक और उसके गैंग सहित साम्राज्य को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इन खुलासों के बाद पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं. नफीस बिरयानी माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन और बच्चों आबान और एहजम को लेकर साबरमती जेल मिलवाने जाता था उसी फ्लाइट से अतीक अहमद की प्रेमिका को भी वो ले जाता था. माफिया अतीक अहमद जब सुप्रीम कोर्ट के 23 अप्रैल 2019 के आदेश पर नैनी सेंट्रल जेल से साबरमती जेल भेजा गया, उसके बाद लगातार अतीक अहमद का फाइनेंसर नफीस बिरयानी उसके संपर्क में था. नफीस बिरयानी कई बार माफिया अतीक अहमद से मिलने साबरमती जेल भी गया था.

एक ही फ्लाइट में बीवी-बच्चों और प्रेमिका का अरेंजमेंट

पुलिस के पास चार बार अतीक की बीवी और बच्चों को मिलवाने का रिकॉर्ड भी मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में नफीस बिरयानी ने बताया है कि शाइस्ता परवीन और बच्चों को ले जाने का सारा खर्च भी वही उठता था, इसके अलावा करेली में रहने वाली माफिया अतीक अहमद की एक प्रेमिका जो कि एक लेडी डॉक्टर है को भी वह साबरमती जेल मिलवाने ले जाता था. दिलचस्प बात यह है कि जिस फ्लाइट से वह अतीक की बीवी और बच्चों को ले जाता था, उसी फ्लाइट से उसकी प्रेमिका को भी ले जाता था और उसका भी खर्च नफीस बिरयानी ही उठाता था.

अशरफ ने ईट ऑन बिरियानी नाम की दुकान खोलने में की थी मदद

माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हाथ रखते ही नफीस बिरयानी अचानक करोड़ों में खेलने लगा. मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी पहले सिविल लाइन में पान की दुकान चलाता था लेकिन अशरफ के संपर्क में आने पर उसने ईट ऑन बिरयानी की शॉप खोली. उसकी ईट ऑन बिरयानी की शॉप धीरे-धीरे ब्रांड बन गई. उसने फ्रेंचाइजी देना भी शुरू कर दिया। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नफीस बिरयानी की एक महीने की कमाई 2 करोड़ के आस पास थी। जिसमें से कमाई का लगभग चौथाई हिस्सा 40 से 50 लाख रुपए हर महीने वह अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन को पहुंचता था। इसके अलावा अतीक अहमद के बच्चे जिन गाड़ियों से चलते थे। उनकी गाड़ियों का लाखों का चालान भी हुआ करता था। जिसकी भरपाई भी नफीस बिरयानी ही करता था।

ओवैसी की रैलियों में भी नफीस ही करता था बिरयानी सप्लाई

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार नफीस बिरयानी से पूछताछ में पता चला है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल हुए तो उसके बाद जितनी भी औवेसी की पार्टी की रैलिया हुईं उनमें बिरयानी का इंतजाम भी नफीस बिरयानी ही करता था. हर कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख की बिरयानी का खर्च नफीस बिरयानी ही उठाता था. यह कबूल नामा खुद नफीस बिरयानी ने किया है.

मीडिया मैनेजमेंट पर भी किये लाखों रुपए खर्च

सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद और अशरफ के जेल में रहते माफिया अतीक अहमद के परिवार का मीडिया मैनेजमेंट भी नफीस बिरयानी ही देखता था. इसका सारा खर्च भी उठता था. नफीस बिरयानी के पास से मिली एक डायरी से पुलिस को अहम जानकारी मिली है. डायरी से पता चला है कि पिछले 2 साल में करीब साढ़े 8 लाख रुपए उसने मीडिया मैनेजमेंट पर खर्च किए हैं. हैरानी की बात यह है कि डायरी में इस बात का जिक्र है कि सिर्फ 50 हजार प्रेस कांफ्रेंस कराने की अनुमति के लिए कई बार उसने दिए हैं.

उमेश पाल मर्डर केस में क्या था रोल

मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया 39 वर्षीय मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी गुलाब बाड़ी कॉलोनी खुल्दाबाद का रहने वाला है लेकिन मौजूदा समय में वह जीटीबी नगर करेली में रहता था. 24 फरवरी 2023 को हुए अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर हत्याकांड में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था वह क्रेटा कार नफीस बिरयानी की निकली थी. नफीस बिरयानी के खिलाफ उमेश पाल शूटआउट केस में साजिश में शामिल होने के आरोप में धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

50 हजार का था ईनामी

हालांकि पुलिस ने एक बार उसे पूछताछ के लिए भी बुलाया था लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था, इसके बाद वह फरार हो गया था. फरार नफीस बिरयानी की तलाश में पुलिस की जांच एजेंसी जुटी हुई थी. नफीस बिरयानी पर पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने 18 नवंबर 2023 को 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था, हालांकि अगस्त माह में उसकी लोकेशन दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मिली थी जहां पर वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. जब तक पुलिस वहां पहुंची वह फरार हो चुका था.

विदेश भागने की थी तैयारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नफीस बिरयानी विदेश भागने की फिराक में था, जिसके लिए वह अपनी प्रेमिका के पास रूपयों का इंतजाम करने के लिए प्रयागराज आ रहा था. इसके बाद नवाबगंज के पास हुई मुठभेड़ में वह गिरफ्तार हो गया. नफीस बिरयानी के खिलाफ चार मुकदमों का आपराधिक इतिहास भी है. फिलहाल नफीस बिरयानी पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने के बाद घायल है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस उसे कस्टडी रिमांड पर भी लेने की भी तैयारी कर रही है.