मेयर संयुक्ता भाटिया,सांसद कौशल किशोर,पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी शामिल हुए
(ARYA TV)कानपुर रोड स्थित घई गेस्ट हाउस में परम श्रद्धेय भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सभा का आयोजन किया गया।महापौर ने अटल जी के साथ अपने संस्मरणों को याद करते हुए कहा की अटल जी जैसी शख्सियत इस दुनिया में विरले ही जन्म लेती है। वह बहुत ही सरल ह्रदय, विनम्र एवं विनोदी स्वभाव के इंसान थे। वह देश के प्रत्येक नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म, पंथ, जात से हो, की तरक्की के लिए दिन रात चिंता किया करते हैं।
महापौर जी ने एक वाकये का जिक्र करते हुए बताया कि लखनऊ से पहली बार सांसद बनने के पश्चात पुराने लखनऊ स्थित बिल्लौचपुरा की गलियों में पहुंचे तो वहां पर लोगों के जीवन की नारकीय स्थिति को देखकर उनका मन द्रवित हो गया। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को वहां के नागरिकों के उत्तम जीवन यापन के लिए सड़क, बिजली, पानी सभी का तत्काल व्यवस्था करने का आदेश दिया।
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर माननीय श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मानसिंह , पार्षद कौशलेश द्विवेदी, पार्षद विमल कुमार समेत समाज के अनेक गणमान्य एवं प्रबुद्धजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन रमाशंकर त्रिपाठी ने किया।