राष्ट्रपति भवन में एट होम कार्यक्रम:मोदी, राजनाथ और वैंकेया नायडू शामिल हुए

National
  • बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह शामिल नहीं होंगे, हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आ चुकी
  • स्वतंत्रता दिवस पर हर साल होने वाले इस कार्यक्रम की गेस्ट लिस्ट 1500 तक पहुंच जाती थी

(www.arya-tv.com)स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में हर साल होने वाला एट होम कोरोना प्रोटोकॉल के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू शामिल हुए। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंचे।हालांकि, उनकी कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आ चुकी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी शामिल हुए। चीफ ऑफ नेवल स्टाफ करमबीर सिंह और एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया भी कार्यक्रम में पहुंचे।

कोरोना की वजह से गेस्ट लिस्ट में कटौती
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस बार 100 से भी कम मेहमान बुलाए गए। इनमें कुछ कैबिनेट मंत्री, जज, ब्यूरोक्रेट, डिप्लोमैट और कुछ मीडियापर्सन शामिल थे। कोरोना की वजह से इस बार गेस्ट लिस्ट छोटी की गई। पहले यह लिस्ट 1,500 तक पहुंच जाती थी।पिछले सालों के मुकाबले इस बार कार्यक्रम साधारण तरीके से हुआ। न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस बार वीआईपी को फैमिली साथ लाने की परमिशन नहीं दी गई। बफे भी नहीं रखा गया। इस बार किसी स्वतंत्रता सेनानी को भी इनविटेशन नहीं दिया गया। वीआईपी की सेफ्टी को देखते हुए एक टेबल पर सिर्फ 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई।