असिस्‍टेंट इनकम टैक्‍स कमिश्‍नर के पिता की गला रेतकर हत्‍या,जांच में जुटी पुलिस

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com)  टूण्डली निवासी कानपुर में तैनात असिस्टेेंट कमिश्नर इनकम टैक्स के सुशील कुमार सिंह के पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

हत्‍या की जानकारी गांव में होते ही सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।

दरअसल नारायण सिंह के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा यशपाल पूर्व सभासद है। दूसरा बेटा सुशील कुमार इनकम टैक्‍स में अपर आयुक्‍त हैं और तीसरा बेटा पुष्‍पेंद्र है। सुशील कुमार की पोस्टिंग कानपुर में हैं। जबकि नाराण सिंह अपने बड़े और छोटे बेटे के परिवार के साथ गांव में ही रहते थे।

सोमवार सुबह पांच बजे रोज की तरह नारायण सिंह टहलने के लिए खेतों की तरफ निकले थे। दो घंटे बाद में नाले में लहूलुहान हालत में मिले। उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चींख पुकार मच गई।

स्वजन उन्‍हें उपचार के लिए आगरा ले जा रहे थे, जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ टूंडला अजय चौहान फ़ोर्स के साथ पहुंच गए। हत्या के पीछे रंजिश बताई जा रही है।

फिलहाल मामले की जांच चल रही है। अभी तहरीर लिखी जा रही है। शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को मौके से अब तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।