(www.arya-tv.com)अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के मुंगीशपुर पूरे मठिया निवासी युवक पर एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाकर थाने पहुंचा दिया। आरोप है कि महिला की शिकायत पुलिस ने बिना जांच किए तीन दिन तक हिरासत में रखकर प्रतापड़ित किया।
जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज रोड जाम कर दिया और हिरासत में रखे गए युवक को तत्काल छोड़े जाने की मांग की। करीब 45 मिनट तक फैजाबाद-रायबरेली मार्ग जाम रहा और पुलिस प्रशासन के मान मनौव्वल एवं समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।
महिला जाल में फंसाकर वसूली का आरोप
मुंगीसपुर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि एक महिला जो अक्सर किसी न किसी युवक को अपने जाल में फंसाकर उससे मोटी रकम लेकर सुलह समझौता कर लेती है। जिस युवक के द्वारा महिला को रकम नहीं दी जाती उसे किसी न किसी मामले में थाने पर तहरीर देकर फंसा देती है।
युवक गुलशन मांगे थे 3 लाख रुपए
महिला का शिकार मुंगेशपुर पूरे मठिया गांव निवासी युवक गुलशन कुमार भी हो गया। महिला ने गुलशन से भी 3 लाख रुपए मांगे थे लेकिन जब गुलशन ने मना कर दिया। जिसके बाद महिला ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए अश्लील हरकत करने का आरोप लगा दिया गया। महिला की शिकायत के बाद इनायतनगर पुलिस ने 3 दिन पहेलव आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था।