(www.arya-tv.com) एशिया कप 2022 का आगाज शनिवार यानी आज से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही देशों में बीते कुछ समय में राजनीतिक हालात बेहद खराब रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ी देशवासियों को अपने खेल से खुशी के चंद लम्हे देने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ने चाहेंगे।
श्रीलंका की कप्तानी दसुन शनाका, तो वहीं अफगानिस्तान की कप्तानी मोहम्मद नबी के हाथों में होगी। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक एकमात्र टी-20 मुकाबला 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था जहां श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। मगर पिछले कई सालों में अफगानिस्तान की टीम ने खुद को बेहतर करने के लिए काफी मेहनत की है और वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बड़ा उलट फेर करने का माद्दा रखती है।
अब जानिए मैच से जुड़ी सबसे जरूरी बातें…
- एशिया कप 2022 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
- यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- एशिया कप 2022 का पहला मैच किस समय शुरू होगा?
- मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
- एशिया कप 2022 के पहले मैच का लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
- मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं।
- एशिया कप के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
- आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट पर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान एशिया कप 2022 का पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
- 15 दिन में 13 मुकाबलों का रोमांच
इस टूर्नामेंट में 15 दिन के अंदर 13 मैच खेले जाएंगे। पहले दोनों ग्रुप में टीमें दो-दो मैच खेलेंगी और सबसे नीचे रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी। इसके बाद सुपर चार के मुकाबले शुरू होंगे और यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। पहला मुकाबला शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप बी में खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने अपने पिछले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर श्रीलंका को अपने पिछले पांच में से चार में हार मिली है।