तीन लाख छात्रों को पछाड़कर आशुतोष बने विश्व विजेता, अमेरिकन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता में ​मिला पहला स्थान

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) आईआईटी कैंपस में रहने वाले आशुतोष भूषण ने अमेरिकन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता (एएमसी) में विश्व में पहला स्थान पाया है। प्रतियोगिता में कई देश के छात्रों ने भाग लिया था। डीपीएस कल्याणपुर के 10वीं के छात्र आशुतोष के पिता प्रो. बृजभूषण आईआईटी में प्रोेफेसर हैं।

डीपीएस कल्याणपुर के शिक्षक फरहान अहमद ने बताया कि मैथमेटिकल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश से 1500 और विश्व भर से साढ़े तीन लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें गणित के सवालों को नई तकनीक से हल करना था।

कक्षा 9वीं से 12वीं श्रेणी की प्रतियोगिता में आशुतोष अव्वल आए हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता फरवरी माह में हुई थी। आशुतोष में बताया कि उन्हें ऑनलाइन इसका प्रमाण पत्र भेज दिया गया है। साथ ही उनसे ब्रीफ बॉयो मांगा गया ताकि एएमसी के शोध पत्र में इसका प्रकाशन हो सके।

उन्होंने बताया कि अगर वह अमेरिका उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने जाएंगे तो इस प्रमाणपत्र से प्रवेश लेने में उनको काफी आसानी होगी। आशुतोष वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। आशुतोष ने बताया कि छात्रों को गणित में पारंगत बनाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रिंसिपल अर्चना निगम ने उनको बधाई दी है।