(www.arya-tv.com)असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद को जवाब दिया है। ओवैसी ने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क का एक मिनिस्टर पागल है । उसने क्रिकेट में मिली जीत को इस्लाम की जीत बताया। अल्लाह का शुक्र है हमारे लोग उधर नहीं गए,इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना?
उन्होंने आगे कहा, ‘शर्म नहीं आती है, अपने मुल्क (पाकिस्तान) को चीन के पास गिरवी रखते हो और इस्लाम की बात करते हो। उस चीन को, जिसने मुसलानों को कैद कर रखा है। तुम मलेरिया तक की दवा नहीं बना सकते, मोटरसाइकिल का टायर नहीं बना सकते, भारत बहुत आगे है इसलिए हमसे पंगा न लो।’
जज्बातों को खूब कुरेदा
ओवैसी बुधवार को मुजफ्फरनगर में थे। उन्होंने यहां मुसलमानों के जज्बातों को खूब कुरेदा। पहले मेरठ फिर हाशिमपुरा और मलियाना में हुए दंगों में कितने लोगों की जान गई? इसके बाद 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ। आज सियासी जमात उन दंगों को याद दिलाकर मुसलमानों के वोट लेती हैं। उन्होंने कहा वे वोट के लिए यहां नहीं आए। वे लोगों की सियासी ताकत बढ़ाने के लिए आए हैं।
अब समय सियासी ताज सजाने का
ओवैसी ने वादा किया कि वे मुसलमानों को लोकतांत्रिक तरीके से इंसाफ दिलाएंगे। दंगा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमान को सियासी ताकत बनना होगा। सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद के लिए कब तक दरी बिछाते रहेंगे। अब वक्त सिर पर सियासी ताज सजाने का है। सियासी ताकत बढ़ाने का है।