(www.arya-tv.com) प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी व माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और तीन अन्य शूटर्स के एनकाउंटर की न्यायिक जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बुधवार सुबह प्रयागराज पहुंची है। सर्किट हाउस में असद, गुलाम और अरबाज के एनकाउंटर में शामिल रहे स्पेशल टास्क फोर्स (STF), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और प्रयागराज पुलिस के कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। न्यायिक जांच आयोग की टीम यहां दो दिन रुककर एनकाउंटर से जुड़े लोगों का बयान दर्ज करेगी।
13 अप्रैल को झांसी में हुआ था असद का एनकाउंटर
उमेश पाल और उसके दो गनर्स की हत्या के 3 दिन बाद प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस ने अतीक के बेटे असद के ड्राइवर अरबाज काे मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। यह पहला एनकाउंटर था। घटना के बाद सभी शूटर्स फरार हो गए थे। एसटीएफ लगातार शूटर्स की तलाश में दबिश दे रही थी पर शातिर हर बार बच निकलते थे। 13 अप्रैल 2023 को झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो जाती है। एसटएफ के जवानों ने दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया था। असद पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था। यह एसटीफ के लिए बड़ी कामयाबी का दिन था पर इस एनकाउंटर पर विपक्षियों ने सवाल खड़े कर दिए थे। सोशल मीडिया पर भी एक वर्ग विशेष ने अभियान चलाकर असद एनकाउंटर की जांच की मांग की थी। अतीक के परिजनों ने भी कहा था कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
इसके बाद 6 मार्च को उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को भी एसटीएफ एनकाउंटर में ढेर कर देती है। एनकाउंटर को लेकर उठ रहे सवालों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित कर दिया था। इसी कड़ी में बुधवार को न्यायिक जांच आयोग की टीम प्रयागराज पहुंच गई है और संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर रही है।
