- आर्य शुभा दुर्गेश शुक्ला और मिश आर्य शुभा पारूल यादव को चुना गया
- मिस्टर टैलेन्ट सुयांश दीक्षित को और मिस टेलेन्ट सुभांगी शुक्ला को चुना गया
- मिस्टर एलीगेन्ट मुद्सिर को और मिस एलीगेन्ट नीतू देवी को चुना गया
(www.arya-tv.com)सीतापुर। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के सीतापुर स्थित जजौर कैम्पस में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आर्यकुल के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर एस.आर.के. इण्टर कालेज की प्रबंधक श्रीमति सीमा मोहन, एस.आर.के. की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुकृति मोहन, पं. दीन दयाल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नरेन्द्र तिवारी, के.वी.के. के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुरेश सिंह, वैज्ञानिक डॉ. विनोद सिंह, वैज्ञानिक डॉ. उमेश सिंह, आर्यकुल के सीतापुर के प्रिंसिपल डॉ.अंकित सेठ, डिप्टी निदेशक डॉ. अब्दुल रब खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक के साथ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए श्रीमति सीमा मोहन ने अपने संबोधन में फे्रशर कार्यक्रम का स्वागत किया और साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को संदेश दिया कि 12 वीं तक तो बच्चे बाउन्ड्री में रहते हैं उसके बाद वह खुले माहौल में पढ़ने जाते है। इसलिए यह जरूरी है वह पढ़ाई के साथ ही अपने जीवन में व्यवहारिक ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये। साथ ही वह अपनी संगति का विशेष ध्यान दें जिससे कि कोई भी उनको भटका न सके। उन्होंने किताबों के ज्ञान के साथ सामाजिक ज्ञान पर विशेष जोर दिया।
वहीं एस.आर.के की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुकृति मोहन ने बच्चों से भारतीय संस्कृति को बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारतीय संस्कृति को अपना कर ही समाज की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने इस कैम्पस में हो रही बी.फार्मा.की पढ़ाई की प्रशंसा की। साथ ही कोविड काल के बाद से इस कोर्स की मांग और भी बढ़ गयी है इस पर भी बच्चों को विस्तार से बताया। इसी के साथ आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने मुख्य अतिथियों को विद्यालय आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी शिक्षा के मार्ग के बारे में बताया। श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं से फ्रेशर मे अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करने की प्रशंसा की और साथ ही बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर बच्चा प्रतिदिन विद्यालय आता है तो अपने शिक्षक से सारे गुण ले सकता है।
इसी के साथ छात्र-छात्रओं के बीच में विभिन्न बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें प्रबंधक निदेशक व उनकी टीम द्वारा मिस्टर आर्य शुभा दुर्गेश शुक्ला और मिश आर्य शुभा पारूल यादव को चुना गया। इसी के साथ मिस्टर टैलेन्ट सुयांश दीक्षित को और मिस टेलेन्ट सुभांगी शुक्ला को चुना गया। अन्त में मिस्टर एलीगेन्ट मुद्सिर को और मिस एलीगेन्ट नीतू देवी को चुना गया।
कार्यक्रम में कालेज के छात्र-छात्राओं में खुशबू, प्रांसी, मधु, दुर्गेश, विशाल, पारूल, प्रीति, सुभांगी शुक्ला, नीतू, सूयांश दीक्षित, प्रियांशु जायसवाल, तौसीफ, प्रीति प्रजापति, ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कालेज स्टाफ में शिक्षकों में भावना निषाद, मोनिका, ऋषभ शुक्ला, देवेन्द्र सिंह सहित, कालेज स्टाफ के तान्या और अबरार उपस्थित रहे।