आर्यकुल में  किलोल -2020  के फाइनल का  हुआ आगाज

Lucknow UP

(www.arya-tv.com) आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आर्यवीर किलोल -2020  के फाइनल का आयोजन हुआ। इसके मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय प्लेयर और नेशनल सॉफ्ट/ लॉन्ग टेनिस के  कोच स्वर्णेश चर्तुवेदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता  रमा शंकर त्रिपाठी एंव गेस्ट ऑफ आनर  परिवहन उपायुक्त अनिल मिश्रा मौजूद रहे। कॉलेज के प्रबंध निदेशक  सशक्त सिंह ने सभी अतिथिगण का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर  का स्वागत किया।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक  सशक्त सिंह और मुख्य अतिथि टेनिस के  कोच स्वर्णेश चर्तुवेदी  ने मैच की शुरुआत की । इसमें बाॅलिंग कोच स्वर्णेश चर्तुवेदी  और बैटिंग कॉलेज के डायरेक्टर सशक्त सिंह ने की। स्वर्णेश चर्तुवेदी  ने सभी हाउसेस के छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया, साथ ही उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में पढ़ाई के साथ खेलों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और आप सब ही हमारे भारत का भविष्य है।

आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर सशक्त सिंह ने कहा कि किलोल सलाना प्रतियोगता है। यह प्रतियोगिता हमारे चार हाउसों उज्जैन, बल्लभी, नालंदा और तक्षशिला के बीच होती है। इस बार इसमें हमारे दो और कॉलेजेज सीतापुर और रायबरेली के बच्चे शामिल हुए हैं जिस कारण यह उत्सव अब महोत्सव में बदल गया है। उन्होंने उप परिवहन आयुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से बच्चों का बहुत उत्साहवर्धन हुआ आपका संदेश बच्चों को उत्साहित करेगा। वहीं उप परिवहन आयुक्त अनिल मिश्रा ने कहा कि ये बहुत ही सार्थक पहल है। स्कूल और कॉलेजों में खेलकूद बहुत ही आवश्यक है। यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। दूसरे कॉलेजों को भी इससे सीख लेनी चाहिए, ताकि शिक्षा के साथ साथ खेल में भी बच्चे आगे बढ़ें।

आज क्रिकेट ब्वायज फाइनल मैच नालंदा और उज्जैन हाउस के बीच खेला गया जिसमें नालंदा  ने  59   रन और 9  विकेट से शानदान जीत दर्ज की। इसके बाद मिक्सड क्रिकेट फाइनल का आयोजन तक्षशिला और वल्लभी  हाउस के बीच किया गया। इसमें तक्षशिला हाउस ने जीत अपने नाम  दर्ज की। तक्षशिला हाउस ने मिक्सड क्रिकेट में 77 रन बनाये वहीँ वल्लभी ने 59  रन बनाये। इसके साथ मिक्सड क्रिकेट में तक्षशिला ने ज़ीत  हासिल करी। वहीं दूसरी तरफ वालीबॉल बॉयज मैच उज्जैन और वल्लभी के बीच हुआ जिसमें वल्लभी ने जीत हासिल की। वही एक क्रिकेट मैच रायबरेली एयर सीतापुर के बच्चों के बीच खेला गया जिसमे सीतापुर के बच्चों ने जीत अपने नाम की।  वालीबॉल गर्ल्स मैच नालंदा और उज्जैन के बीच हुआ जिसमें नालंदा ने अपना परचम लहराया। बात करे खो -खो की तो तक्षशिला और उज्जैन की बीच हुए मुकाबले में उज्जैन 3 अंको की बढ़ोत्तरी के साथ जीत दर्ज कराई ।

इसके बाद इंडोर खेल का आयोजन हुआ जिसमें  शतरंज में वल्लभी की मेहर और तक्षशिला के मनीष ने बाजी मारी, वही टेबल टेनिस में लड़कों में वल्लभी और लड़कियों में तक्षशिला में जीत का ख़िताब हासिल किया।इस वार्षिक खेल  महोत्सव में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं संग  सभी अध्यपकगण मौजूद रहे और अपनी भागीदारी दर्ज कराई।